बागेश्वर, नवम्बर 16 -- बागेश्वर संघर्ष वाहिनी के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ। इसका विषय राज्य बनने के 25 साल बाद हम कहां खड़े हैं था। इसपर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी बात प्रमुखता से रखी। साथ ही मकर संक्रांति पर प्रदेशभर के उन लोगों को बागेश्वर आमंत्रित करने का निर्णय लिया जो राज्य के लोगों के प्रति चिंतित हैं। कहा, प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का छोटा भाई बनकर रह गया है। पिंडारी मार्ग के एक पैलेस में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चारू तिवारी ने कहा कि प्रशासनिक इकाई को लेकर हम 1857 से संघर्ष करते आ रहे हैं। 1861 में हमें सैड्यूटल ट्रायल एक्ट मिला, लेकिन 1970 में उसे भी छीन लिया गया। आज हमारे प्रदेश को बने 25 साल हो गए हैं, लेकिन हम आज भी आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा नहीं कर पाए हैं। राज्य आ...