नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्राति का त्योहार भगवान सूर्य के उत्तर दिशा के गोचर के साथ होता है। जिसे हर साल जनवरी महीने में मनाया जाता है। इस दिन लोग तिल गुड़ के भोग के साथ ढेर सारी पतंग भी उड़ाते हैं। वहीं एक दूसरे को खास दिन की बधाईयां भी देते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को मकर संक्राति की शुभकामनाएं देनी है तो यहां से चुनें शानदार लाइनों वाली विशेज।उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोगहैप्पी मकर संक्रांतिउत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे, आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो, आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही कामना है।मंदिर की घंटी, आरती की ...