नैनीताल, सितम्बर 10 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, उत्तराधिकार संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रतिनिधियों एवं उत्तराधिकारियों ने डीएम को अपनी समस्याएं बताई। बैठक में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने, विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर पूर्व में बनाए गए स्मारकों, शिलापटों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करने, उत्तराधिकार पेंशन का लाभ एवं परिचय पत्र दिलाने, सरकार की ओर से आवंटित भूमि पट्टा का नवीनीकरण करने और उत्तराधिकारियों के नाम पर दर्ज करने सहित विभिन्न समस्याओं को रखा गया। जिस पर डीएम ने कहा कि जिले में जहां-जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक बनाए ...