रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को किच्छा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सांसद बलराज पासी ने प्रेसवार्ता की। पासी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त नीतियों से उत्तराखंड आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं गति पकड़ चुकी हैं, जिनसे बुनियादी ढांचे, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पासी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और बद्रीनाथ मास्टर प्लान को उत्तराखंड में आधुनिक विकास का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि रोपवे परियोजनाएं केदारनाथ और हेमकुंड साहिब तक यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएंगी। वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना राज्य की लाइफलाइन के रूप में उभर रही है, जिससे पर्यटन, व्य...