प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के सरपतीपुर परिसर में दो दिवसीय युवा महोत्सव 'उड़ान-2025' का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कुलाधिपति मनीष मिश्रा ने कहा कि यह महोत्सव छात्रों की प्रतिभा को उड़ान देने का प्रमुख मंच है। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने इसे छात्रों की छिपी क्षमताओं को निखारने का अवसर बताया। नृत्य प्रतियोगिता में गरिमा द्विवेदी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। गायन में वर्षा, कशिश गुप्ता व अमरदीप ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रवण मिश्र ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...