कोडरमा, नवम्बर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र में नशे का एक नया और खतरनाक रूप तेजी से फैलता जा रहा है। बड़े शहरों का नशा अब ग्रामीण इलाकों तक पहुँच गया है। खासकर बच्चे और किशोर इस नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे अभिभावकों और समाज के सजग लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डोमचांच विवाह भवन परिसर, दक्षिणी पंचायत भवन परिसर और आस-पास के कई सार्वजनिक स्थलों पर देर शाम व रात के समय दर्जनों बच्चे पॉलीथिन में उड़ेलकर उसका सेवन करते देखे जा रहे हैं। यह नशा बच्चों को धीरे-धीरे इसकी लत में धकेल रहा है। विवाह भवन परिसर के चारों ओर इसके अवशेष और पॉलीथिन बिखरे पड़े रहते हैं। बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने विवाह भवन के आसपास का दृश्य देखा तो वे हैरान रह गए। चारों ओर इस्तेमाल किए गए नशे के पदार्थ बिखरे हुए...