बलिया, अक्टूबर 15 -- बलिया, संवाददाता। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए 1500 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना आज पूरे जनपद की महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पहले जब महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती थीं तो धुएं से आंखों की रोशनी तक प्रभावित हो जाती थी। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को रसोई चलाने में जो कठिनाइयां थीं, वे अब दूर हो चुकी हैं। बताया कि इस योजना के तहत अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में हर गरीब परिवार को एक-एक मु...