रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर। बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण पर मंथन किया जाएगा। 21 सितम्बर को उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला) भवाली में विशेषज्ञ व अधिकारी जुटेंगे। किशोर न्याय समिति, उच्च न्यायालय, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य भारत में बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित और सक्षम वातावरण की दिशा में हितधारकों के विचारों व सुझावों को एक मंच पर लाना है। हाईकोर्ट नैनीताल ने 15 सितम्बर को पत्र भेजकर जिलाधिकारी से संबंधित प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रतिभाग कराने को आवश्यक निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं। कार्यशाला सुबह 9 बजे शुरू होगी। विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों के ठहरने व खानपान की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...