गिरडीह, सितम्बर 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। मोबाइल फोन के साथ ईयर बड्स का इस्तेमाल करना युवाओं को भारी पड़ रहा है। लगातार ईयर बड्स लगाए रखने से युवा सेंसरिन्यूल हियरिंग लॉस एस एच एल की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं। यह उनकी कानों के लिए खतरे की घंटी है। जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम में इन दिनों इस समस्या से ग्रसित युवा बड़ी संख्या में उपचार के लिए आ रहे हैं। अस्पताल के ओपीडी के अनुसार, प्रतिदिन 10 से 15 युवा कम सुनाई देने की समस्या को लेकर चिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि अक्सर युवा वर्ग अकेले में या यात्रा के दौरान ईयर बड्स को लगातार गीतों का आनंद लेते हैं। यह आदत अभी के दौर में युवतियों और महिलाओं में अधिक दिखाई दे रही है। लेकिन संगीत का यही क्षणिक आनंद उनके लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। ईयर डिवाइस आवाज को सीधे कान के अंदर भेज...