प्रयागराज, सितम्बर 24 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा में बुधवार को 'सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी विषयक व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता उत्तर मध्य रेलवे के उप मुख्य सतर्कता अधिकारी जितेन्द्र तिवारी ने कहा, सतर्कता केवल 'सतर्कता जागारूकता सप्ताह तक सीमित वार्षिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है। प्रत्येक अधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि वह ईमानदारी एवं उत्तरदायित्व की भावना को अपनाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में सतर्कता केवल वैधानिक दायित्व नहीं, बल्कि सुशासन के सिद्धांतों को बनाए रखने का नैतिक कर्तव्य भी है। ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने कहा कि छोटी-सी लापरवाही, पक्षपात या कदाचार न केवल आर्थिक हानि का कारण बनता है, बल्कि जनविश्वास को भी आघात पहुंचाता है। संस्...