नई दिल्ली, मई 30 -- आईपीएल 2025 के पहले क्वॉलीफायर में पंजाब किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में श्रेयस अय्यर जिस तरह से जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए, उसको लेकर दिग्गज उनसे नाराज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने तो अय्यर से यहां तक कह डाला कि उन्हें अपने ईगो को जेब में रख लेना चाहिए। बता दें कि श्रेयस अय्यर जोश हेजलवुड की गेंद पर बहुत ही खराब अंदाज में शॉट खेलकर आउट हो गए थे। वहीं, पंजाब की पूरी टीम मात्र 101 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उनके खिलाफ रिस्क नहीं लेना चाहिए थाटॉम मूडी ने कहाकि ऐसे समय में आपको अपना ईगो किनारे रखकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहाकि यह इस बात का सटीक उदाहरण था कि कैसे मैच के सिचुएशन को नहीं पढ...