प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- नागरिक समाज तथा लोहिया विचार मंच की ओर से रविवार को पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में रवि किरण जैन स्मृति व्याख्यान के तहत 'आखिर हम क्या करें' विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने कहा कि भारत को इस स्थिति में पहुंचने के लिए बहुसंख्यकवाद जिम्मेदार है। एक विकृति यह है कि हिंदू बहुसंख्यकवाद वर्तमान समय में लोकतंत्र पर हावी हो चुका है और बेहद खतरनाक है। मीडिया और न्यायपालिका में भी बहुसंख्यकवाद हावी हो चुका है। एसआईआर के नाम पर चुनाव को गलत तरीके से जीतने का काम लगातार किया जा रहा है। अघोषित रूप से भारतीय लोकतंत्र पर कब्जा कर लिया गया है। ईवीएम ने मतदान की गोपनीयता समाप्त कर दी है। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि आज संसद और जनता को चुनने का अधिकार केवल एक शख्स के पास रह गया है।...