नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि 2023-25 के WTC फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 2027 के फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी इस भविष्यवाणी का आधार भी बताया। चोपड़ा ने कहा कि डब्लूटीसी के 2025-2027 चक्र में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दबदबे के बाद लय बरकरार नहीं रख पाएगी। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्लूटीसी पॉइंट टेबल में टॉप पर है। उसने हाल ही में वेस्ट इंडीज को 3-0 से मात दी है। चोपड़ा ने कहा, 'उनकी होम सीरीज न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ है। बांग्लादेश के खिलाफ तो वे शत प्रतिशत जीतेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें जीतना चाहिए। इसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें जीतना चाहिए। हाला...