वॉशिंगटन, जून 16 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर आखिर कहां हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि शुरुआत में खबरें थीं कि अमेरिकी सेना के स्थापना दिवस पर निकलने वाली परेड में उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। इस पर विवाद बढ़ा तो अमेरिका ने ही आगे आकर सफाई दी कि आसिम मुनीर ही नहीं बल्कि किसी भी विदेशी शख्सियत को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है। फिर भी वॉशिंगटन स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी प्रवासी जुट गए। ये लोग अमेरिका के कोने-कोने से आए थे और आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। बड़ी संख्या में दूतावास के बाहर जुटे पाकिस्तानी मूल के ये लोग इमरान खान के समर्थक थे, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में रखा गया है, जबकि इमरान खान के समर्थक मानते हैं कि शहबाज शरीफ की सर...