नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के देश-दुनिया में करोड़ों चाहने वाले हैं। फैंस को जब भी अपने चहेते सुपरस्टार को सामने से देखने का मौका मिलता है तो वह उनसे प्यार जताए बिना रह नहीं पाते। एक हालिया इवेंट में ऐसा ही हुआ जब शाहरुख खान क्राउड के सामने थे तो एक फैन ने चिल्लाकर उनसे 'आई लव यू' कह दिया। इस पर शाहरुख खान ने भी फौरन अपने फैन को जवाब दिया लेकिन फिर जब धीरे-धीरे यह बातचीत बढ़ने लगी तो एक्टर को सिचुएशन कंट्रोल करनी पड़ी। दुबई में आयोजित इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें शाहरुख खान बड़े क्यूट अंदाज में अपने फैंस से मुखातिब हो रहे हैं।शाहरुख खान ने कर दी शादी की बात वीडियो में एक फैन को जोर से शाहरुख खान का नाम लेकर उन्हें 'आई लव यू' बोलते देखा जा सकता है। जिसके जवाब में शाहरुख खान भी लव यू टू कहकर उन्...