नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- गैंग्स ऑफ वासपुर के राअटर और बिग बॉस 19 में नजर आए जीशान कादरी ने अनुराग कश्यप के साथ अपनी पहली मुलाकात याद की। उन्होंने बताया कि अनुराग कश्यप जमीन से जुड़े शख्स हैं। उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म के लिए अनुराग कश्यप के ऑफिस गए थे तो उन्हें लगा कि अनुराग कश्यप के पास तो पैसे ही नहीं हैं, अनुराग कश्यप कैसे उनकी फिल्म बनाएंगे। सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में जीशान कादरी ने बताया कि उन्हें अब का तो नहीं पता, लेकिन पहले अनुराग कश्यप से मिलना इतना आसान था कि उनका कुक भी उनके सामने खड़ा हो जाता था और कहता था कि चीनी खत्म हो गई है और अनुराग कश्यप पैसे देते थे। जीशान ने कहा कि अनुराग कश्यप ने अपने आसपास कोई बाउंड्री नहीं बनाई थी, वो कोई चारदीवारी में नहीं रहते और न ही उनके साथ बॉडीगार्ड्स होते हैं। अनुराग ने जीशान को ...