नई दिल्ली, जून 20 -- सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना अब आम बात हो गई है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जो हर आरोप का डटकर जवाब देना जानते हैं। आरजे महवश ने भी कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया गया कि "क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उनका करियर बना दिया।" इस बार महवश ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और अपने करियर की असली कहानी सबके सामने रख दी। वीडियो की शुरुआत एक कमेंट के स्क्रीनशॉट से होती है जिसमें लिखा था, "युज़ी भाई ने इसका करियर बना दिया।" इसके जवाब में महवश कहती हैं, "2019 से इस इंडस्ट्री में हूं, आओ इससे पहले का अपना करियर दिखाती हूं।" वीडियो में वह अपने 2023 के प्रोडक्शन हाउस डेब्यू और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'सेक्शन 108' की झलक भी दिखाती हैं। महवश ने एक और कमेंट ...