रायपुर। एएनआई, जुलाई 22 -- कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर केवल विपक्षी दलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईडी बीजेपी की विंग के रूप में काम कर रही है। इनका स्ट्राइक रेट 1 पर्सेंट भी नहीं है। वे खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं और विपक्ष की छवि खराब कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा, ''इससे बड़ी टिप्पणी और क्या हो सकती है। यह केंद्र सरकार के खिलाफ है। यह ईडी जो स्वायत संस्था है और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के एक विंग के रूप में काम कर रही है। यह बड़ा तमाचा है कि ईडी वालों को कहा कि आप अपना काम करें, राजनीतिज्ञों को राजनीति करने दें। लेकिन जिस प्रकार से पूरे देश में हालात बने हैं। विपक्ष के लोगों को टारगेट करके यह सा...