नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें याचिकाकर्ता ने खुद को हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त करने की मांग की थी। जी सरवन कुमार बनाम द रजिस्ट्रार, तेलंगाना हाई कोर्ट मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच के समक्ष इसे लिस्टेड किया गया था। कोर्ट ने याचिका को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे सिस्टम का मजाक बताया। अदालत ने यह भी सवाल उठाया कि क्या याचिकाकर्ता बेंच से कॉलेजियम की बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- देखा नेपाल में एक बैन से क्या हो गया, पोर्न पर रोक लगवाने की याचिका पर बोला SC सीजेआई गवई ने कहा, 'क्या आप चाहते हैं कि हम इस कोर्ट के पहले तीन जजों को यहां बुलाएं और अभी कॉलेजियम की बैठक करें? आप सिस्टम का मजाक बना रहे ह...