नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन वो हमेशा ही अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। धर्मेंद्र का निधन उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए काफी दुखद रहा है। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। ये फिल्म पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। ये मूवी अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में अब सनी देओल ने पापा की फिल्म 'इक्कीस' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र शूटिंग के आखिरी दिन इमोशनल होते नजर आए। ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है।भारत और पाकिस्तान दोनों को यह फिल्म देखनी चाहिए सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा धर्मेंद्र की फिल्...