नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक्स पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दावे पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014-24 के दौरान तमिलनाडु में रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए 7 गुना अधिक धनराशि दी है, जो 2004 से 2014 की तुलना में दी गई थी। चिदंबरम इस बयान को आर्थिक तर्क के आधार पर खारिज करते दिखे। उन्होंने कहा कि यह दावा भ्रामक है, क्योंकि हर साल आर्थिक आंकड़े स्वाभाविक रूप से बढ़ते हैं। यह बात इकोनॉमिक्स के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट को भी पता होती है। यह भी पढ़ें- तमिलनाडु की आशंकाओं को दूर क्यों नहीं करते पीएम मोदी, परिसीमन पर एमके स्टालिन यह भी पढ़ें- कम से कम अपना साइन तो तमिल में करो, रामेश्वरम से पीएम मोदी का किसे संदेश? पी चिदंबरम ने लिखा, 'पीएम और केंद्रीय मंत्री ल...