आजमगढ़, नवम्बर 22 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। देवगांव इलाके की एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर बेटे को कई मामलों में मुल्जिम बनाने और गोली मारकर हत्या करने के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। वादिनी लीलावती निवासी रजमो थाना देवगांव की तरफ से कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, उसके बेट विकास को साजिश के तहत कई मुकदमों में पुलिस ने आरोपी बना दिया। तत्कालीन इंस्पेक्टर देवगांव विनय कुमार मिश्रा 25 अप्रैल 2024 को अपने हमराहियों के साथ उसके घर पहुंचे। उस दौरान काफी देर विकास के साथ इंस्पेक्टर की कहासुनी हुई थी। लीलावती ने इसका वीडियो बना लिया। इस बात से विनय मिश्रा काफी नाराज हो गए और साजिश कर विकास की प...