बस्ती, मई 15 -- बस्ती। विकास खंड सल्टौआ क्षेत्र स्थित मुनियांव की कलावती पांडेय की देखरेख में 31 सदस्यों वाला परिवार संयुक्त रूप प्यार, परंपरा और भाईचारे की मिसाल है। कोई भी काम हो, उसमें कलावती पांडेय की राय और आशीर्वाद जरूरी होती है। इस परिवार के संयुक्त रहने की परंपरा 250 वर्ष पुरानी है। अब परिवार ने 'इंद्रप्रस्थ भवन बनाया है, जहां पर 31 सदस्यों की साझा खुशियां खिलखिलाती रहती हैं। मुनियांव पांडेय परिवार के ओमनरायन पांडेय बताते हैं कि संयुक्त परिवार की परंपरा रही है। बाबा स्व. शंकर प्रसाद पांडेय के पहले से परिवार संयुक्त की रवायत रही है। पिता स्व. उग्रसेन पांडेय भी वकील रहे। उनके सात बेटे और एक बेटी हुईं। पिता के निधन बाद घर की कमान माता कलावती पांडेय के हाथ में है। परिवार के सभी लोग मां की राय और आशीर्वाद से अपना काम कर रहे हैं। शिक्षा...