रांची, अगस्त 2 -- रांची। जेवीएम श्यामली में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम 'इंद्रधनुष का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध रंगमंच एवं फिल्म निर्देशक मेघनाथ भट्टाचार्य, प्राचार्य समरजीत जाना, यूनियन बैंक की इश्लीन कौर, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंग-ए-वतन शीर्षक से प्रस्तुत मुख्य नाटक ने सैनिक की जीवन-यात्रा को दिखाया। इसके अलावा नृत्य संगीत पर आधारित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति छात्रों ने दी। बादल राज ने विद्यार्थियों की रचनात्मक मंचन की प्रशंसा की और शिक्षकों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। समरजीत जना ने कहा कि जैसे इंद्रधनुष के विभिन्न रंग मिलकर सौंदर्य का निर्माण करते हैं, वैसे ही विविध विचार और भावनाएं मिलकर व्यक्तित्व का निर्माण करती है...