नई दिल्ली, मई 10 -- रियलिटी टीवी शो 'लॉकअप' और 'बिग बॉस 17' जीत चुके स्टैंडअप कॉमेडियन विनर मुनव्वर फारुकी ने फर्जी जानकारी फैला रहे न्यूज चैनलों पर गुस्सा निकाला है। मुनव्वर फारुकी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन चैनलों के खिलाफ लिखा है कि जो ऐसे मुश्किल वक्त में भी टीआरपी के लिए गलत जानकारियां साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया हो या फिर न्यूज चैनल, भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान लगातार यह अपील की जा रही है कि फर्जी जानकारियां साझा ना करें और किसी भी वीडियो या पोस्ट को री-शेयर करने से पहले आश्वस्त हो लें, कि वह सही भी है या नहीं।बिग बॉस 17 विनर का मीडिया पर गुस्सा लेकिन बावजूद इसके फर्जी तस्वीरों और वीडियोज की सोशल मीडिया पर शेयरिंग चालू है। इतना ही नहीं चैनलों में भी टीआरपी की होड़ मची हुई है। इसी बाबत मुनव्वर फारुकी ने गु्स्साा जाहिर करते हुए...