भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इंडिया गठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक मंगलवार को भीखनपुर स्थित सीपीआई कार्यालय में हुई। इस बैठक में महागठबंधन की जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन हुआ, जिसका जिला संयोजक राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव को बनाया गया। वहीं इस समिति में पदेन सदस्य के रूप में राजद नवगछिया पुलिस जिला के अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, वीआईपी के सुधीर प्रसाद सिंह निषाद व भाकपा माले के गौरीशंकर राय को शामिल किया गया। इसके अलावा इस समिति में माकपा के दशरथ प्रसाद साह, उपेंद्र प्रसाद यादव, भाकपा के डॉ. सुधीर शर्मा, देव कुमार यादव, भाकपा-माले के बिंदेश्वरी मंडल, मुकेश मुक्त, वीआईपी के प्रदीप कुमार निषाद, रुपेश कुमार निषाद, कांग्रेस के ई. परवेज जमाल, डॉ. जनार्दन प्रसाद साह, राजद के चंद्रशेखर प्रसाद यादव, विश्वजीत कुशवाह...