नई दिल्ली, जून 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) की 16 पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। दूसरी ओर, सत्र बुलाए जाने को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। इन पार्टियों का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष विराम की घोषणा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए फौरन संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। इंडिया गठबंधन के घटकदलों के एकजुट होकर सत्र की मांग करने से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है। क्योंकि, अभी तक कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राजद सहित कई पार्टियां अलग-अलग मांग करती रही हैं। विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की यह मांग ऐसे वक्त में की है, जब विश्व के व...