नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी फिटनेस की मिसाल रहे हैं। मौजूदा दौर की बात करें तो विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी उम्रदराज होने के बावजूद फिटनेस के मामले में किसी भी युवा खिलाड़ी पर भारी पड़ेंगे। लेकिन रोहित शर्मा के साथ ऐसा नहीं है। वह कभी भी फिटनेस के लिए नहीं जाने गए लेकिन हिटमैन ने अपने करियर की सांझ पर सबको चौंका दिया है। वह अपने शुरुआती दिनों की तरह फिट नजर आ रहे हैं। अभी उन्होंने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में फिटनेस टेस्ट दिया है। वहां से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर उनका एक अलग ही अंदाज दिखा जिसमें वह टीम के फीजियो अमित दुबे से कहते दिख रहे हैं कि आओ छोड़ देता हूं तुमको। उनका ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं...