दरभंगा, अक्टूबर 27 -- लहेरियासराय। वर्ष 1997 में स्थापित श्री श्री 108 छठ पूजा समिति, भगवानदास की ओर से 29वां पूजनोत्सव सद्भावनापूर्ण ढंग से मनाने की तैयारी की गयी है। समिति की ओर से इस वर्ष भी भगवान सूर्य एवं सात घोड़ों के अलावा छठ पर्व के हर पहलू को 'आस्था धाम' में प्रतीक के रूप में मूर्तियों से प्रदर्शित की जायेगी। पहले भाग में छठ पर्व का सामान खरीदना, दूसरे भाग में सामान को घर लाना, तीसरे भाग में सामान को तैयार करना, चौथे भाग में नहाय-खाय, पांचवें में खरना, छठे में घाट तक जाना और सातवें में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जायेगा। खानकाह चौक से जेपी चौक होते हुए हरिबोल तालाब तक ये मूर्तियां रखी जाएंगी। मूर्तियों का निर्माण शहर के बाजितपुर के मूर्तिकार दिलीप पंडित की देखरेख में किया जा रहा है। सजावट की जिम्मेवारी ...