मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक संजय कुमार ने शुक्रवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ऑनलाइन हुई बैठक में उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों का सत्यापन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निदेशक ने कहा कि चयनित लाभुकों को आवास योजना का लाभ देना अक्टूबर से सुनिश्चित किया जाएगा। इसलिए अगस्त के अंत तक लाभुकों का सत्यापन पूरा कर लिया जाए, ताकि चयनित लाभुकों के नाम की सूची को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से आवेदकों के सत्यापन के लिए संबंधित कर्मचारियों को घर-घर जाने का निर्देश देने को कहा। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में 4.5 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना के तहत खुद को नामांकित कराया है। इनमें से 64 ल...