मुजफ्फरपुर, मई 18 -- सरैया। नगर पंचायत में आवास योजना के नाम पर बिचौलियों द्वारा लाभुकों से राशि वसूलने की शिकायत को मुख्य पार्षद ने गंभीरता से लिया है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने लाभुकों से अपील की है कि आवास योजना के नाम पर एक भी रुपया नहीं दें। अगर कोई उगाही के लिए जाता है, तो तुरंत शिकायत करें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुख्य चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट और सौंदर्यीकरण, साइन बोर्ड, वेलकम गेट सहित अन्य कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इस मौके पर वार्ड पार्षद बिनोद यादव, गौरीशंकर सिंह, मोतीलाल शुक्ला, रमाकांत साह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...