अल्मोड़ा, मई 9 -- नगर निकायों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने आवासविहीन लोगों का सर्वेक्षण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित आवेदनों की जांच कर आवासीय योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि लंबित आवेदनों की पात्रता की जांच कर योग्य लाभार्थियों को तत्काल आवास योजनाओं के तहत लाभान्वित करें। पात्रता की निर्धारित योग्यताओं का सख्ती से अनुपालन करने की जरूरत है। ताकि अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले और कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। साथ ही मलिन बस्तियों के चिह्नीकरण और श्रेणीकरण की प्रगति कीसमीक्षा कर कहा कि मलिन बस्तियों के उन्नयन के लिए धरातल पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने योजनाओ...