लखनऊ, अगस्त 7 -- वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व वरिष्ठ भाजपा नेता, चेयरमैन फिक्की उत्तर प्रदेश नीरज सिंह ने गुरुवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 4.29 करोड़ रुपये से हुए विभिन्न मार्गों के निर्माण व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। राजाजीपुरम, राज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में अनगिनत विकास कार्य हुए हैं। लखनऊ को जाम से राहत दिलाने के लिए रिंग रोड सहित अनेको ओवरब्रिज की सौगात मिली है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है और लगभग हर पार्क में ओपन जिम लग चुके हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के प्रयासों से 38 करोड़ की लागत से पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सामुदायिक केंद्...