नई दिल्ली, मार्च 4 -- नई दिल्ली। कॉस्ट एकाउंटेंसी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान 'दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया', नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल (आईसीएमएआई) के सिम्पोजियम में देश के उत्थान में आईसीएमएआई की भूमिका और योगदान पर मंथन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, देश की प्रगति में आईसीएमएआई जैसे संस्थानों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि अपने आर्थिक सुधारों की बदौलत दुनियाभर में भारत की शक्ति बढ़ी है। 'अडॉप्शन टू चेंजिंग लैंड स्केप- माई विकसित भारत 2047' के नाम से दो दिवसीय सिम्पोजियम का आयोजन आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, एनएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा रोड पर किया गया। यह कार्यक्रम नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल (आईसीएमएआई) द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि...