मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव जयशंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सकरा के नवलपुर मिश्रौलिया गांव पहुंचा। तीन बेटियों के साथ पिता के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की हृदयविदारक घटना की विस्तृत जानकारी ली। परिवार का मुआयना किया। जयशंकर यादव ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण पूरे परिवार की आत्महत्या कर लेने की घटना दिल को ही नहीं, पूरे देश को झकझोड़ने वाली है। प्रचंड बहुमत मिलने पर गुरूर करने वाली एनडीए सरकार के लिए शर्मनाक घटना है। मानवाधिकार आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट को स्वत:संज्ञान लेना चाहिए। चुनाव में विपक्ष को कम सीट आने का सरकार उपहास कर रही है, जिसके कारण जनता का सवाल पीछे छूट रहा है। बुनियादी सुविधाओं पर गौर नहीं किया जा रहा है। सरकार फिल गुड में है। लाचार जनता मरने को म...