नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- फराह खान और उनके कुक दिलीप अपने व्लॉग्स के लिए सिलेब्स के घर जाते हैं या सिलेब्स को अपने घर पर बुलाते हैं, लेकिन इस बार फराह खान के कुछ अलग किया है। 24 दिसंबर को फराह खान नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है और आज यानी 25 दिसंबर से इस एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो गई है। अपने इस व्लॉग में फराह और दिलीप ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खूबसूरती और खास सेवाओं के बारे में बताया। साथी ही फराह खान ने जीत अडानी, डायरेक्टर अडानी एयरपोर्ट्स और जीत अडानी की पत्नी डीवा शाह से मुलाकात की।नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची फराह खान फराह खान ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर आर्ट वर्क इंस्टॉल किए हैं। ये आर्टवर्क महाराष्ट्र के कल्चर को प्रमोट करेंगे। फराह खान ने कहा कि एयरपोर्ट पर ट्रेवलर...