रांची, मई 17 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में हुई एक घटना में पीड़िता की उपेक्षा की और आरोपी के परिवार को मुआवजा दिया। बोकारो के कडरूखुट्ठा गांव में एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म का प्रयास हुआ। इस मामले में ग्रामीणों ने आरोपी अब्दुल को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मरांडी ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद सरकार ने आरोपी के परिवार को चार लाख मुआवजा, एक लाख सहायता राशि और सरकारी नौकरी की पेशकश की। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेना गलत है, लेकिन सरकार को पीड़िता के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए था। सरकार को निष्पक्षता से काम करना चाहिए और पीड़िता के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। राज्य में सभी नागरिकों के साथ...