पटना, फरवरी 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों को ही नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस, लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी की जमीन को ही खाने में लगी हुई है। उन्होंने सपा, बसपा, डीएमके समेत अन्य पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है और एक-एक करते हुए अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के मौके पर शनिवार को दिए अपने संबोधन में पीएम ने बिहार को भी साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने से पहले बिहार किस हालत में था, वहां विकास तभी आया जब एनडीए की सरकार आई। पीएम मोदी ने शनिवार शाम में नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। ...