अल्मोड़ा, जून 30 -- उदय शंकर नाट्य अकादमी में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए सोमवार को आरओ और एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अधिकारियों को चुनाव संपन्न कराने की बारीकियां बतलाते हुए आयोग के निर्देशों के तहत ही चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में 26 रिटर्निंग और 129 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित कुल 155 ने प्रतिभाग किया। सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया की संवेदनशीलता बताते हुए कहा कि चुनाव में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता जरूरी है। निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों और समयसारणी के अनुसार कार्य करते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन गंभीरता एवं निष्ठा से करें। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, मतदाता सूची, आदर्श आचार संहिता, सामग्री प्रबंधन एवं मतगणना प्रक्रिया आदि से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं क...