नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। जापान की संसद ने मंगलवार को अति रूढ़िवादी साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना है। 'लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी' की प्रमुख 64 वर्षीय ताकाइची प्रधानमंत्री के रूप में शिगेरु इशिबा की जगह लेंगी, जिन्हें दो बार चुनावी हार के बाद मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा था। अब उनके पीएम बनते ही देश में जुलाई में LDP की करारी हार के बाद से जारी राजनीतिक गतिरोध खत्म हो गया है। इससे पहले चीन की मुखर आलोचना के लिए जानी जाने वालीं 64 वर्षीय ताकाइची ने निचले सदन में 237 वोट जीते और 465 सीटों वाले सदन में बहुमत की सीमा को आसानी से पार कर लिया। नेता के रूप में साने ताकाइची का चुनाव दरअसल सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का एक दांव है। पार्टी का मानना है कि दक्षि...