अल्मोड़ा, जून 5 -- अल्मोड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में गुरुवार को राम सिंह धौनी पुस्तकालय में गोष्ठी का आयोजन हुआ। सालम समिति की ओर से हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण पर चिंता जताई। साथ ही मांग उठाई की जल, जंगल और जमीन आम लोगों के अधीन की जाए। तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। गोष्ठी में वक्ताओं ने चिपको वन बचाओ जैसे आंदोलनों को याद किया। कहा कि उत्तराखंड जैसा संवेदनशील प्रदेश पूंजीपतियों कॉरपोरेट जगत की निर्मम लूट से बेहाल है। उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पर्यावरण की औपचारिक बात हो रही है जबकि यह समाजिक मुद्दा है। उत्तराखंड प्राकृतिक संसधानों पर स्थानीय समाज का हक होना चाहिए। कहा कि चिपको आंदोलन का मूलतत्व संसाधनों पर जनता का अधिकार ही रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...