मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैंबर सभागार में रविवार को अग्रसेन महाराज का महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के मंत्री विधायक, विधान पार्षद, पंचायत प्रतिनिधियों ने महाराज अग्रसेन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। महोत्सव के संयोजक देवीलाल ने मौके पर तीन राजनैतिक प्रस्ताव पास किये। इसमें राजनैतिक हिस्सेदारी आबादी के हिसाब से वैश्य समाज को टिकट मिले। वैश्य समाज की 22 प्रतिशत की आबादी है, इसे अतिपिछड़ा में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री शामिल करने की घोषणा करें। कहा कि वैश्य समाज महाराज अग्रसेन, भामासाह, बाबा गणिनाथ, बाबा बलभद्र ऋषि मुनि की संतान हैं। महोत्सव की अध्यक्षता रमेश अग्रहरि ने और संचालन विभाश गुप्ता ने किया। मौके पर सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, ...