नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, व. सं.। अब आम आदमी पार्टी ने बिहार में हुए एसआईआर की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाए कि बिहार में एसआईआर की कवायद भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है। भाजपा ने दूसरे राज्यों से लाखों लोगों को अपने खर्च पर ट्रेन के जरिए बिहार भेजा है, ताकि उसे वोट मिल सकें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मुफ्त परिवहन उपलब्ध कराना रिश्वत खोरी है और यह मतदान को प्रभावित करता है। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता व विचारक राकेश सिन्हा और दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा समेत भाजपा के कई नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने ने चंद माह पहले दिल्ली में मतदान किया और गुरुवार को बिहार में भी वोट किया। उन्होंने कहा कि जब दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों के वोट अभी भी बिहार में ह...