नई दिल्ली, जून 18 -- राजधानी दिल्ली गर्मियों के मौसम में पानी की कमी और अधिकता दोनों की शिकार होती है। एक तरफ जहां अधिक बारिश से सड़कों-नालों में पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगता है और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, तो वहीं पीने योग्य साफ पानी की कमी के चलते भी दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गु्प्ता द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया है। आप ने रेखा गुप्ता के बयान को टैग करते हुए लिखा- ऐसी बातें करके आप तो नाली की गैस से चाय बनाने वालों की बातों को भी पीछे छोड़ रही हैं। दरअसल सीएम रेखा गुप्ता मीडिया से बारिश के दौरान पानी के ओवरफ्लो होने और ड्रेनेज सिस्टम के काम करने को लेकर बात कर रही थीं। इस दौरान उनके द्वारा कही गई बात को हवाला देते हुए आप ने तंज कसा है। सबसे पहले जानिए कि आप द्वारा शेयर की गई वीडियो...