पटना, मई 29 -- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा, नीतियों एवं विजन को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में एक मजबूत वैकल्पिक ताकत के रूप में उभर रही है। श्री यादव गुरुवार को पार्टी के आनंदपुरी, बोरिंग कैनाल रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में पार्टी के राज्यभर के जिला अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं सचिव सहित संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय, केशव किशोर प्रसाद, उदय सिंह, अरुण रजक, रीना श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, डॉ. मीरा, राहुल राज, रोहिताशव कुमार, हिमांशु पटेल एवं शुभम कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...