बागेश्वर, जनवरी 3 -- एनपीआरसी भिलकोट में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस मौके पर सदस्यों ने विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी व राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी के प्रधानाचार्य हरेंद्र नेगी ने कहा कि शिक्षक और अभिभावकों के आपसी सहयोग से ही विद्यालयों की उन्नति होती है। मुख्य संदर्भदाता रमेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार हीरे की अपनी दूर से ही एक अलग चमक व पहचान होती है, वैसा ही हमें अपना स्कूल बनाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन योजना, समग्र शिक्षा योजना से विद्यालयों को दी जा रही सुविधाओं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुविधा, स्वच्छता, पोषण व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। सीआरसी समन्यवक विशन गिरी ने प्रशिक्षण की महत्त्व पर जानकारी दी। विभिन्न विद्यालयों...