नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- अपनी कॉमेडी के लिए जाने वाले समय रैना और बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप अब एक ऐड के लिए साथ आए हैं। इस वीडियो में समय रैना और अनुराग कश्यप एक दूसरे से मजेदार अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। अनुराग कश्यप इस वीडियो में रणवीर का नाम लेते हैं जिसपर समय कहते हैं कि रणवीर मत बोलिए, दूसरा वाला याद आ जाता है।ऐड शूट के लिए साथ आए समय और अनुराग ये ऐड बोल्ड केयर ब्रांड के कंडोम के लिए शूट किया गया है। समय रैना इससे पहले भी बोल्ड केयर ब्रांड के लिए वीडियो शूट कर चुके हैं। वीडियो कुछ ऐसा है कि अनुराग समय के साथ ऐड शूट कर रहे हैं और समय कैमरा के सामने अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। अनुराग समय को बता रहे हैं उन्हें कैसे उनकी लाइन बोलनी है।समय बोले रणवीर मत बोलिए सर लाइन का रिफरेंस देने के लिए अनुराग कश्यप उनसे कह...