रांची, अगस्त 4 -- सोमवार को झारखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया। उनके निधन पर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दुख जताया। किसी इंसान के जाने पर दुनिया में कई लोगों को दुख होता होगा, लेकिन सबसे ज्यादा दुख परिवार के लोगों को होता है। बेटे-बेटी को होता है, बहू को होता है। शिबू सोरेन के जाने के बाद हेमंत सोरेन ने अपना दुख जाहिर किया है। उनके साथ ही बहू कल्पना सोरेन ने भी भावु कर देने वाला पोस्ट लिखा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला मैसेज शेयर किया। कल्पना ने लिख, "सब वीरान सा हो गया है...अंतिम जोहार आदरणीय बाबा...। आपका संघर्ष, आपका स्नेह, आपका दृढ़ विश्वास- आपकी यह बेटी कभी नहीं भूलेगी।" शिबू सोरेन के निधन पर उनके बेटे हेमंत सोरेन ...