रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर। खाताधारकों के हित में 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत लीड बैंक कार्यालय रुद्रपुर द्वारा 14 नवम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल ने बताया कि यह शिविर वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के तहत रुद्रपुर के एक होटल में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य 10 वर्ष या उससे अधिक समय से दावा न की गई जमा पूंजी और वित्तीय संपत्तियों को उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में आरबीआई, सेबी, पीएफआरडीए, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपभोक्ताओं को निष्क्रिय खातों की राशि का दावा करने की प्रक्रिया बताई जाएगी और पात्र लाभार्थियों को मौके पर भुगतान भी किया जाएगा। साथ ही वित्तीय ...