गोपालगंज, मई 8 -- उचकागांव। एक संवाददाता नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शुरू किए गए 'आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मीरगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 स्थित विवाह भवन परिसर में मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं बेझिझक रखीं। सभा का संचालन नगर परिषद की स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी तनु के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में इस तरह की सभाएं आयोजित कर लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है, ताकि उनकी समस्याएं जमीनी स्तर पर समझी जा सकें। मोहल्ला सभा के दौरान नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, विकास योजनाओं की प्रगति और स्थानीय आवश्यकताओं से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं। लोगों ने साफ-सफाई, सड़क मर...